रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन

By Admin

Updated on:

रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण का आवेदन

उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों/इकाइयों/कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । उत्तरी रेलवे के रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा रहा है |

कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं

रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिनांक 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं | इसकी मेरिट लिस्ट नवम्बर 2024 में जारी की जाएगी |

रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन

आवेदन का भुगतान

रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपया का भुगतान करना होगा और अन्य के के लिए आवेदन हेतु कोई भुगतान राशि नहीं देनी होगी |

आयु सीमा

अपरेंटिस (प्रशिक्षुओं) के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र का गणना दिनांक 16 सितम्बर से लिया जायेगा |

  • न्यूनतम आयु- 15 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए |
  • अधिकतम आयु- 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन

योग्यता

रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता निम्नलिखित है:

  • न्यूनतम 50% के अंको के साथ 10 वीं पास होना चाहिए |
  • ITI/NCVT से सम्बंधित ट्रेड से प्रमाण पात्र |

विस्तृत जानकारी और आवेदन करने के लिए हमारे वेबसाइट www.latestgvtjobs.com पर जाएँ |

रेलवे में 4096 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन

क्लस्टर के अनुसार विभिन्न ट्रेड में पदों की संख्या

प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण क्लस्टर के अनुसार किया जायेगा जिसमें प्रत्येक क्लस्टर में विभिन्न ट्रेड हैं | सबसे अधिक प्रशिक्षुओं की संख्या लखनऊ क्लस्टर (1397) में पद है | दुसरे स्थान पर दिल्ली क्लस्टर (1137) में पद हैं | तीसरे स्थान पर अम्बाला क्लस्टर (914) है | चौथे स्थान पर फिरोजपुर क्लस्टर (632) में पद है और पांचवे स्थान पर मुरादाबाद क्लस्टर (16) पद पर पशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाना है |

  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नियुक्ति के लिए दावा नहीं किया जा सकता | यह केवल पशिक्षण मात्र है परन्तु आपको वरीयता मिलेगी |

Leave a Comment